¡Sorpréndeme!

Shivraj के अजब MP की गजब Video देखिए जिसमें बच्चों को Waiter बना दिया | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-20 28 Dailymotion

In a bizarre incident, School students were forced to serve tea and snacks at State Govt's 'Balrang Samaroh' in Bhopal. The function was attended by State Education Minister Vijay Shah along with other dignitaries. After attending the function, Education Minister Vijay Shah said students are being made to serve so that they can also learn guest hospitality.


सोफे पर बैठे मंत्री हैं, तो ट्रे पर चाय पानी परोसते बच्चे.. ये एमपी गजब है की अजब तस्वीर है.. जिसमें भविष्य आवभगत में लगा है.. और नेता राजाओं की तरह दरबारी करवा रहे हैं... जिसके हाथों में किताब होनी चाहिए थी वो चाय कॉफी थामे है... वो साहब हो चुके नेता और अधिकारियों के आव भगत में लगे हैं.. लगे भी क्यों न हो जनाब जब खुद स्कूल के आलाकमान ने ऑडर दिया हो... भई कहते हैं की पढ़ेगा तो इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया लेकिन यहां शिवराज के राज्य में राजा के आंख पर शायद चश्मा डला है जिसमें इंडिया पढ़ तो नहीं रहा बस साहबों के अतिथी सत्कार में लगा है.. क्यों की गेस्ट के हाथ चाय के प्यालों को पकड़ने के लरज रहे हैं ये कोई और नहीं भध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह हैं... इन्हें बच्चों का यूं आवभगत करना या शहरी भाषा में बोलें तो वेटर बनने में कोई दिक्कत नहीं लगती बल्कि इन्होंने तो इसे अलग ही शास्त्र का नाम दे दिया ये दरअसल कह रहे हैं की वो बच्चों को आतिथ्य सत्कार सिखा रहे हैं...